loader

All Quote's

  • Home
  •    >   All Quote's

Quote's


प्रकृति तुम्हारा हिस्सा नहीं है —
तुम प्रकृति का हिस्सा हो,
इससे अलग नहीं जी सकते,
सद्भाव ही एकमात्र विकल्प है।


  •   Copy

ध्यान कोई क्रिया नहीं,
यह तुम्हारा स्वभाव बन सकता है,
अगर तुम होश में जीना सीख जाओ,
तो हर क्षण ध्यानमय हो सकता है।


  •   Copy

मन तुम्हारा उपकरण है,
अगर यह तुम पर हावी हो गया,
तो तुम दुखी रहोगे,
इसे चलाना सीखो — वही सच्चा योग है।


  •   Copy

तुम अपने अनुभवों के जिम्मेदार हो,
खुशी बाहर से नहीं आती,
वह तुम्हारे निर्णय का परिणाम है,
खुश रहना तुम्हारा अधिकार है — और जिम्मेदारी भी।


  •   Copy

जीवन को ठीक करने की ज़रूरत नहीं,
खुद को ठीक कर लो — सब बदल जाएगा।
बाहर की स्थिति तुम्हारे भीतर से पैदा होती है,
भीतर साफ़ है, तो जीवन सरल है।


  •   Copy

Get update sign up now !