हर अनुभव एक पाठ है,
हर परिस्थिति एक शिक्षक है,
जो हर पल से सीखता है,
वही सच्चा ज्ञानी बनता है।
इच्छाएं कभी पूरी नहीं होतीं,
जितना चाहोगे, उतना भटकोगे,
संतोष ही सच्चा सुख है,
कम में ही पूर्णता छुपी है।
जितना जोड़ोगे, उतना उलझोगे,
जितना छोड़ोगे, उतना मुक्त हो जाओगे,
वैराग्य डर नहीं, शक्ति है,
त्याग में ही जीवन का विस्तार है।
सत्य को बाहर मत ढूंढो,
भीतर झांको, वही प्रकाश है,
ध्यान ही आत्मा का द्वार है,
मौन में ही सच्चा उत्तर है।
गुरु केवल मनुष्य नहीं होते,
हर जीव, हर वस्तु एक शिक्षक है,
सीखना है तो दृष्टि बदलो,
प्रकृति सबसे बड़ा विद्यालय है।
Copyright 2024-25 Bhakti Darshan . All rights reserved - Design & Developed by BD