लेकर बप्पा का नाम
कुछ अच्छ काम हो जाए,
खुशियां बांट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए...।
आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी !
वक्रतुण्ड महाकाय को
अपने भक्तों से प्यार है,
दिल से जिसने पूजा,
समझो उसका बेड़ा पार है !
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भीला भाला है
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है !
भक्ति गणपति । शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति लक्ष्मी गणपति महा गणपति
देवी में श्रेष्ठ मेरे गणपति !
Copyright 2024-25 Bhakti Darshan . All rights reserved - Design & Developed by BD