loader
blog_img
  • January, 04, 2025
  • by Admin

भोले के दर पे आकर तो देखो

भोले के दर पे,
आकर तो देखो,
किस्मत को अपनी,
बनाकर तो देखो,
है कैसा सुकून मेरे,
दिल में है आया,
एक बार उज्जैन,
आकर तो देखो।।

यह दर तेरा भोले,
जग से है न्यारा,
दरबार तेरा,
लगे हमको प्यारा,
हर एक भक्त आके,
लगाए ये नारा,
दरबार तेरा,
लगे हमको प्यारा।।

रोता हुआ जो बाबा,
तेरे दर पे आया,
मन की मुरादें,
पूरी कर आया,
गूंजे जहां में,
तेरा जयकारा,
दरबार तेरा,
लगे हमको प्यारा।।

भोले के दर पे,
आकर तो देखो,
किस्मत को अपनी,
बनाकर तो देखो,
है कैसा सुकून मेरे,
दिल में है आया,
एक बार उज्जैन,
आकर तो देखो।।

side_img

दासी हु तेरी श्यामा

कृष्णा हिंदू धर्म में एक प्रमुख देवता है। उन्हें विष्णु के आठवें अवतार के रूप में और अपने आप में सर्वोच्च भगवान के रूप में भी पूजा जाता है।

Read More

Get update sign up now !