हे शिवशंकर हे करुणाकर,
हे परमेश्वर परमपिता
हर हर भोले नमः शिवाय,
नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
हे शिव शम्भू संकटहर्ता,
विघ्नविनाशी मंगलकर्ता
जिस पर होवे कृपा तुम्हारी,
पल में विपदा दूर हो सारी
तुम सुखसागर हे जगदीश्वर
हे शिवशंकर हे करुणाकर,
हे परमेश्वर परमपिता
देवादिदेव जय महादेवा,
सुर नर मुनि सब करते हैं सेवा
नमः शिवाय मंत्र पंचाक्षर,
जिसने जपा खुश हो गए उस पर
तुम हो दयालु हे भोलेश्वर
हे शिवशंकर हे करुणाकर,
हे परमेश्वर परमपिता
बम-बम भोले डमरू बोले,
तुमने द्वार दया के खोले
जो भी आया शरण तुम्हारी,
रक्षक बन गए तुम त्रिपुरारी
त्रिशूलधर हे महाकालेश्वर
हे शिवशंकर हे करुणाकर,
हे परमेश्वर परमपिता
ब्रह्मा विष्णु ध्यान लगावे,
वेद पुराण शास्त्र यश गावे
गिरिजापति अनन्त अविनाशी,
आनंददाता विश्वप्रकाशी
तुम सर्वेश्वर हे सोमेश्वर
हे शिवशंकर हे करुणाकर,
हे परमेश्वर परमपिता
पूजन किये श्रीराम तुम्हारा,
लंका जीती रावण मारा
दीनानाथ प्रभु सुखदाता ,
औघड़दानी भाग्यविधाता
तुम रामेश्वर हे भक्तेश्वर
हे शिवशंकर हे करुणाकर,
हे परमेश्वर परमपिता
हर हर भोले नमः शिवाय,
नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
कृष्णा हिंदू धर्म में एक प्रमुख देवता है। उन्हें विष्णु के आठवें अवतार के रूप में और अपने आप में सर्वोच्च भगवान के रूप में भी पूजा जाता है।
Copyright 2024-25 Bhakti Darshan . All rights reserved - Design & Developed by BD