loader
blog_img
  • April, 09, 2022
  • by Admin

मेरी जान है राधा

M:-        अरे रे मेरी जान है राधा तेरे बिन श्याम है आधा है 
जपता तू माला तेरे नाम की 
सांवले है श्याम और राधा है गोरी 
मन में बसी है बृषभान की छोरी 
ऐसी लागि प्रीत जैसे चाँद चकोरी 
कभी नहीं टूटेगी ये प्रेम की डोरी 
अरे रे मेरी जान है राधा तेरे बिन श्याम है आधा है 
जाप्ता तू माला तेरे नाम की 
 
राधा के बिना ना कभी रास रचे श्याम 
श्याम के बिना मिले ना राधा को आराम 
राधे श्याम बिना लागे सूना ब्रज धाम 
एक दूजे के साथ साथ रहे आठो याम 
अरे रे मेरी जान है राधा तेरे बिन श्याम है आधा है 
जपता तू माला तेरे नाम की 

बरसाने वाली के बिना बंसी ना बाजे 
बंसी की बिना राधा ना नाचे 
मोहित हो गई राधा ऐसी नटखट पे 
कान्हा के बिना ना आये पनघट पे 
अरे रे मेरी जान है राधा तेरे बिन श्याम है आधा है 
जपता तू माला तेरे नाम की 

मोठे मोठे नैना श्याम छवि है निराली 
हुयी जिनके बस में राधा मतवाली 
राधा से ना हो जब श्याम की ठिठोली 
माखन मिश्री पूरी होये ना टोली 
अरे रे मेरी जान है राधा तेरे बिन श्याम है आधा है 
जपता तू माला तेरे नाम की 

side_img

दासी हु तेरी श्यामा

कृष्णा हिंदू धर्म में एक प्रमुख देवता है। उन्हें विष्णु के आठवें अवतार के रूप में और अपने आप में सर्वोच्च भगवान के रूप में भी पूजा जाता है।

Read More

Get update sign up now !